नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कश्मीरी गेट स्थित एक रात्रि आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की।
रेखा ने एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली सरकार स्थायी आश्रय स्थलों का संचालन करती है और उसने उचित सुविधाओं वाले अस्थायी आश्रय स्थलों की भी व्यवस्था की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को सुरक्षित और सम्मानजनक आश्रय सुनिश्चित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर रात अपने दौरे के दौरान कश्मीरी गेट स्थित स्थायी आश्रय स्थल में रह रहे पुरुषों और महिलाओं से बातचीत की और वहां उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन