बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की टेंशन, मिलेगी हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन, बस करना होगा ये काम

बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की टेंशन, मिलेगी हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन : Atal Pension Yojana: Pension of Rs 5000 is available per month

बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की टेंशन, मिलेगी हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन, बस करना होगा ये काम

Travel allowance of government employees will double in MP

Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: June 12, 2022 6:12 pm IST

Atal Pension Yojana 2022  देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो सुरक्षित निवेश के विकल्प के रास्तों की तलाश करते हैं। अगर आप भी किसी ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जहां पर निवेश करने के बाद आपका भविष्य सुरक्षित हो जाए। तो चलिए आज हम आपको भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप मासिक पेंशन हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से।

Read more :  समुद्र किनारे हुईं बोल्ड अनुष्का शर्मा, नारंगी मोनोकिनी में शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस हुए मदहोश 

Atal Pension Yojana 2022  दरअसल, अटल पेंशन योजना साल 2015 में शुरू हुई थी। पहले ये योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है। इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है। इस योजना के तहत आपको कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है। यह एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमें आपका निवेश सुरक्षित है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

 ⁠

Read more :  अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, पिता की हुई मौत, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल  

जानिए इस योजना के बेनिफिट

सरकार की इस शानदार योजना में आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए बस प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे। यानी इस योजना में निवेश करने के लिए समय का विशेष ध्यान रखें।

Read more :  नूपुर शर्मा विवाद : ज्यादातर फेक न्यूज फैलाई गई पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स से, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

5,000 रुपये की मिलेगी मासिक पेंशन

अब बात करते हैं इस योजना के लाभ की। इस योजना में अगर आप हर दिन 7 रुपये जमा करते हैं तो आप प्रति माह 5000 रुपये पेंशन पा सकते हैं।
– वहीं, इसमें आप हर महीने 42 रुपये जमा करते हैं तो 1000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेंगे।
-अगर आप 2000 रुपये पेंशन चाहते हैं तो आपको 84 रुपये निवेश करना होगा।
– अगर आप 3000 रुपये मासिक पेंशन चाहते हैं तो आपको 126 रुपये मासिक निवेश करना होगा।
– अगर आप 4000 रुपये मासिक पेंशन पाना चाहते हैं तो हर महीने 168 रुपये जमा करने होंगे।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।