Delhi Airport: राजधानी के एयरपोर्ट पर ATC सर्वर में गड़बड़ी, एक घंटे से उड़ान भरने के इंतजार में कई विमान, परेशान हुए यात्री

राजधानी के एयरपोर्ट पर ATC सर्वर में गड़बड़ी, ATC server malfunction at the capital's airport, leaving several planes waiting for takeoff for an hour

Delhi Airport: राजधानी के एयरपोर्ट पर ATC सर्वर में गड़बड़ी, एक घंटे से उड़ान भरने के इंतजार में कई विमान, परेशान हुए यात्री
Modified Date: November 7, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: November 6, 2025 8:25 pm IST

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI Airport) पर गुरुवार शाम अचानक एटीसी (Air Traffic Control) सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी आने से उड़ानों का संचालन प्रभावित हो गया। जानकारी के अनुसार, पिछले एक घंटे से करीब 25 विमान टेक ऑफ के इंतजार में खड़े हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, सभी एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। खासकर इंडिगो एयरलाइंस की कई फ्लाइट्स में यात्रियों को लगातार अनाउंसमेंट के जरिए जानकारी दी जा रही है। इंडिगो की ओर से बताया गया है कि “ATC सर्वर में समस्या के कारण फिलहाल उड़ानों में देरी हो रही है।”

खबर अपडेट की जा रही है..

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।