Atiq ahmed murder case
Atiq ahmed murder case : अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताया जा रही हैं। प्रदेश के सभी बड़े शहरो के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया हैं, जबकि प्रयागराज में धारा 144 लगा दी गई हैं। क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद हैं जिससे बैंकिंग और दूसरी ऑनलाइन सेवा पूरी तरह से ठप्प हैं। इस तरह प्रयागराज में पिछले शनिवार की रात से अघोषित लॉकडाउन के हालात हैं।
IPL में सट्टेबाजी, स्टेडियम में ही बैठकर लगा रहे थे दांव, पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा
अतीक-असद के मौत पर बड़ा सर्वे, पूछा गया BJP को कितना फायदा, कितना नुकसान? आप भी देखें रिजल्ट
Atiq ahmed murder case : इसी बीच बताया जा रहा हैं की अतीक के तीन हत्यारों में से एक लवनेश तिवारी का परिवार कही चला गया हैं। उनके घर का जब जायजा लिया गया तो वहा ताला लटका हुआ मिला। पड़ोसियों को भी नहीं पता की परिजन कहां चले गए हैं। सूत्र बताते हैं की उन्होंने खुद की सुरक्षा को देखते हुए यूपी छोड़ दिया हैं हालाँकि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की हैं। वही अतीक के तीनो हत्यारों का जेल भी बदला जा चुका हैं। सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें प्रयागराज के नैनी जेल से शिफ्ट कर प्रतापगढ़ भेज दिया गया हैं। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया हैं।