Ahmedabad Plane Crash News/Image Credit: ANI X Handle
अहमदाबाद: Ahmedabad Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में गुरूवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विमान टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया। एयर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री सवार थे। इस भयंकर हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स जिंदा बच गया। इस हादसे के बाद से ही जांच शुरू कर दी गई है।
Ahmedabad Plane Crash News: वहीं, अब इस हादसे की जांच आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) करेगा। ATS की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर ATS को डीवीआर मिला है। इस डीवीआर को ATS ने अपने कब्जे में ले लिया है। गुजरात एटीएस की टीम इस मामले में पैरेलल जांच कर रही हैं। वहीं, फॉरेंसिक की टीम ने क्रैश साइट से सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं, जो जांच के लिए जाएंगे।
#WATCH | Gujarat ATS recovered a Digital Video Recorder (DVR) from the debris of the Air India plane that crashed yesterday in Ahmedabad.
An ATS personnel says, “It’s a DVR, which we have recovered from the debris. The FSL team will come here soon.” pic.twitter.com/zZg9L4kptY
— ANI (@ANI) June 13, 2025
Ahmedabad Plane Crash News: इस हादसे के समय विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी की भी मौत हो गई है। पूर्व पीएम समेत 241 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हादसे के तुरंत बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन रायडू अहमदाबाद पहुंचे थे और घटनास्थल का दौरा किया था। इतना ही नहीं उन्होंने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को हर संभव मदद करने की बात भी कही थी।
Ahmedabad Plane Crash News: इस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने पहले सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकत की और इसके बाद घटनास्थल जाकर निरीक्षण किया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही समीक्षा बैठक ली। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, अहमदाबाद में तबाही का मंजर दुखद है। अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की, जो अथक परिश्रम कर रहे हैं। अकल्पनीय त्रासदी में प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं।