शिकायत की जांच करने गए पुलिस दल पर हमला: दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल

शिकायत की जांच करने गए पुलिस दल पर हमला: दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - November 13, 2022 / 10:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

भदोही (उत्तर प्रदेश), 13 नवंबर (भाषा) भदोही शहर कोतवाली इलाके के राम रायपुर में रविवार को एक मामले की जांच करने गए पुलिस दल पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने यहां बताया कि पुलिस दल राम रायपुर की रहने वाली प्रभादेवी की एक शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंचा था। शिकायत में परमेश राय नामक व्यक्ति पर धन लेने के बावजूद जमीन नहीं देने का आरोप लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो परमेश राय और उसके बेटों आलोक, आदर्श और बेटी सोनम ने हंगामा किया और धमकी दी कि वे न तो शिकायतकर्ता महिला को जमीन देंगे और ना ही उसका धन लौटाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पुलिस दल पर हमला कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात में दारोगा महेश कुमार सिंह और दो महिला एवं दो पुरुष कांस्टेबल घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घायल दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी