IGNOU extended the date of registration: दिल्ली : छात्रों को लिए खुशखबरी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ऑनलाइन पुनः पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। इस तारीख को छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बढ़या गया है । जिसके जरिये अब स्टूडेंट्स 31 जुलाई 2022 तक पुनः पंजीकरण करा सकेंगे। ताकि जो छात्र या छात्रों का रजिस्ट्रेशन रह गया है. । वह आनलाइन पुनः पंजीकरण करा सके और जुलाई 2022 सत्र के लिए मास्टर्स और बैचलर्स कार्यक्रमों में प्रवेश ले सके। इसे के साथ जुलाई 2022 सत्र के इग्नू शैक्षणिक कार्यक्रमों का विवरण https://ignouadmission.samarth.edu.in/ लिंक से एक्सेस भी किया जा सकता है। ताकि स्टूडेंट्स को शैक्षणिक कार्यक्रमों को चुनने में आसानी हो सके चाहे वह बैचलर्स कार्यक्रमों हो या फिर मास्टर्स।
यह भी पढ़े: मर्डर मिस्ट्री का सनसनीखेज खुलासा, ऐसे हुई थी परिवार के 4 सदस्यों की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला