सावधान! मैट्रिमोनी साइट पर अकाउंट बना शख्स ने की 6 महिलाओं से शादी, 7वीं की कर रहा था तैयारी! जानें पूरा मामला…
Attention The man who created an account on the matrimony site married 6 women, was preparing for the 7th! Know the whole matter...
Suhagrat Par Ghar se Bhagi Dulhan
नई दिल्ली : मैट्रिमोनल साइट में फेक अकाउंट बनाकर महिलाओं के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। मामले का ताल्लुक आंध्र प्रदेश से है। जहां एक विवाहित व्यक्ति ने बारी बारी से सात महिलाओं के साथ ठगी कर उनसे 50 लाख रुपये लिए। ठगी का शिकार हुई 7 वी महिला ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो मामले का खुलासा हुआ। शख्स ओडिशा के केंद्रपारा जिले के पतकुरा गांव का रहने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार वो शादी कर के, पैसे चुराकर फरार हो जाया करता था। भुवनेश्वर में गिरफ्तार हुए इस शख्स ने अपने खिलाफ सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बताया जा रहा हैं कि आरोपी अधेड़ उम्र की एकल महिलाओं खासकर तलाकशुदा को अपना शिकार बनाता था जो वैवाहिक वेबसाइटों पर साथी ढूढती थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी उसे छोड़ने से पहले उसके पैसे ले लेता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किये।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहली शादी 1982 में की थी। इसके बाद उसने दूसरी शादी 2002 में की। भुवनेश्वर के डीसीपी ने बताया कि इन शादियों से शख्स के करीब 5 बच्चे थे। फिर साल 2002 से 2020 तक शख्स ने मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं से दोस्ती की और अपनी पहली 2 पत्नियों को इस बारे में बिना बताए उन सबसे एक-एक कर शादी कर ली। शख्स भुवनेश्वर में अपनी 14वीं पत्नी के साथ रह रहा था जो दिल्ली में एक स्कूल टीचर थी।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



