हिंडन नदी के पुस्ता किनारे अवैध रूप से बनी आधा दर्जन दुकानों को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त

हिंडन नदी के पुस्ता किनारे अवैध रूप से बनी आधा दर्जन दुकानों को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त

हिंडन नदी के पुस्ता किनारे अवैध रूप से बनी आधा दर्जन दुकानों को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त
Modified Date: December 7, 2022 / 02:18 pm IST
Published Date: December 7, 2022 2:18 pm IST

नोएडा (उप्र), सात दिसंबर (भाषा) ककराला गांव के पास डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई दर्जनभर दुकानों को बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी विनीत मिश्रा की अगुवाई में बुधवार सुबह से ही प्राधिकरण के अधिकारी ककराला गांव पहुंच गए, जहां हिंडन नदी के पुस्ता (तटबंध) किनारे अवैध रूप से बनाई गई दर्जनभर दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी विनीत मिश्रा ने कहा, ‘‘इन दुकानों को अवैध रूप से बनाया गया था। जिस जगह पर ये दुकानें बनाई गई थीं वह क्षेत्र नोएडा प्राधिकरण का अधिगृहित क्षेत्र है।’’

 ⁠

उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि वे नोएडा प्राधिकरण के अधिगृहित क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण ना करें, अन्यथा उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।

भाषा सं सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में