Delhi Airport Roof Collapse: सभी हवाई अड्डों के इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी जांच, केंद्र ने किया मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान…
Delhi Airport Roof Collapse: सभी हवाई अड्डों के इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी जांच, केंद्र ने किया मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान...
Delhi Airport Roof Collapse
Delhi Airport Roof Collapse: नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का हिस्सा गिरने की घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि जांच शुरू हो गई है। हम इसकी जांच के लिए विभाग से विशेषज्ञों को भी बुलाएंगे। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हम देश भर के सभी एयरपोर्ट भवनों का निरीक्षण भी करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा दोबारा न हो। आज समीक्षा बुलाई गई है।
वहीं मृतकों को 20 लाख रुपए और घायलों को 3-3 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। हम अस्पताल में भर्ती घायलों की देखभाल कर रहे हैं। एक की मौत हो गई है और चार घायल हैं। प्रधानमंत्री ने जिस भवन का उद्घाटन किया वह अलग था। यह एक पुरानी इमारत थी जिसका उद्घाटन 2009 में हुआ था।
Delhi Airport Roof Collapse: दरअसल आज सुबह से हो रही भारी बारिश के बीच दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 एयरपोर्ट की छत गिर गई। हादसे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली फायर सर्विस की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। वहीं, घटना में 8 लोगों के घायल होने की खबर है।
#WATCH दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का हिस्सा गिरने की घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “…जांच शुरू हो गई है। हम इसकी जांच के लिए विभाग से विशेषज्ञों को भी बुलाएंगे। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी… हम देश भर के सभी… pic.twitter.com/WDV9t1ZKAo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024

Facebook



