चेन्नई पांच जून (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यन ने रविवार को कहा कि राज्य में लिए गए नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन प्रकार के ‘बीए4’ और ‘बीए5’ स्वरूप मिले हैं और तेलंगाना के हैदराबाद की एक प्रयोगशाला की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।
सुब्रमण्यन ने कहा कि 150 नमूनों में से 12 हैदराबाद भेजे गए थे जिसमें नए स्वरूप के होने की पुष्टि हुई है और यह राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के उभार का संकेत है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “ चार लोगों के ‘बीए4’ स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि आठ लोगों के नमूनों में ‘बीए5’ स्वरूप मिला है। वे सभी पृथक-वास में हैं। हम 12 लोगों की करीब से निगरानी कर रहे हैं। वे सभी ठीक हैं। ”
मंत्री ने कहा कि उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ली गई है तथा स्वास्थ्य अधिकारी उनकी निगरानी कर रहे हैं।
सुब्रमण्यन ने कहा कि राज्य में कोविड के दो नए स्वरूप मिले हैं।
उन्होंने कहा, “ केंद्र सरकार इन दो नए स्वरूपों के मिलने की आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगी।”
मंत्री ने साफ किया कि अन्य नमूनों में ‘बीए1’और ‘बीए2’ स्वरूप मिला है।
भाषा नोमान नरेश
नरेश