बकरीद से पहले इन पशुओं की कुर्बानी पर लगी रोक, यहां लिया गया बड़ा फैसला
बकरीद से पहले इन पशुओं की कुर्बानी पर लगी रोक, यहां लिया गया बड़ा फैसला
Bakrid 2021 date in India calendar
जम्मू कश्मीर: देशभर में बकरीद का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। अच्छी बात ये है कि इस बार केरल में भी ईद मनाई जाएगी। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ईद पर कई जानवरों की कुर्बानी पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने पशुओं के कल्याण के लिए बने कानूनों का हवाला देते हुए प्रशासन ने यह रोक लगाई है।
प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार ईद पर गोवंश, ऊंटों या अन्य जानवरों की अवैध हत्या या कुर्बानी को रोका जाना चाहिए। हालांकि अभी प्रशासन ने यह स्पट नहीं किया है कि पशुओं की कुर्बानी पर पूरी तरह से बैन या पुराना ही आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि बकरीद के मौके पर मुस्लिम समुदाय में बकरे या अन्य किसी चौपाये जानवर की कुर्बानी देने की परंपरा रही है। कुर्बान किए गए पशु का मीट तैयार होता है और उसके परिवार एवं दोस्तों के साथ शेयर कर त्योहार मनाया जाता है।
Read More: वैक्सीन की डोज ले चुके 50 फीसदी लोग संक्रमित.. 19 से पूरी तरह अनलॉक होगा ब्रिटेन?

Facebook



