अगरतला, एक अगस्त (भाषा) भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम. रियाज हमीदुल्लाह शुक्रवार को त्रिपुरा के तीन दिवसीय दौरे पर अगरतला पहुंचे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस यात्रा के दौरान, हमीदुल्लाह राज्यपाल एन. इंद्रसेना रेड्डी और मुख्यमंत्री माणिक साहा से मुलाकात करेंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उच्चायुक्त बांग्लादेश की ओर अगरतला एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) और अखौरा भूमि बंदरगाह का भी दौरा करेंगे।
बयान में कहा गया है कि शनिवार को वह बांग्लादेशी क्षेत्र से होते हुए आशुगंज बंदरगाह जाने के लिए अखौरा आईसीपी रवाना होंगे। हमीदुल्लाह अगरतला-अखौरा रेल संपर्क के भाग निश्चिंतपुर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे।
बांग्लादेश के गंगासागर से त्रिपुरा के निश्चिंतपुर तक नवनिर्मित रेलवे ट्रैक पर सितंबर 2023 में सफलतापूर्वक एक तकनीकी परीक्षण किया गया था।
हालांकि, बांग्लादेश में अचानक राजनीतिक बदलाव के कारण यह परियोजना चालू नहीं हो सकी।
बांग्लादेश के उच्चायुक्त सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ने वाले मैत्री सेतु का निरीक्षण करने के लिए दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मार्च 2021 में भारत और बांग्लादेश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन किया था, लेकिन ढाका में सत्ता परिवर्तन के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप