महराजगंज (उप्र), 11 मार्च (भाषा) भारत-नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले में बिना वीजा और पासपोर्ट के प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी सैफुल इस्लाम (35) को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने निचलौल क्षेत्र में गिरफ्तार किया।
निचलौल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों को उसके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं मिले।
सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वह किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ा था तथा भारत में प्रवेश करने का उसका तरीका क्या था?
सीओ ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और खुफिया ब्यूरो को मामले की जानकारी दे दी गई है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी