बैंक घोटाला: वधावन बंधुओं को अदालत में पेश करेगी सीबीआई

बैंक घोटाला: वधावन बंधुओं को अदालत में पेश करेगी सीबीआई

  •  
  • Publish Date - July 19, 2022 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) बैंकों में 34,815 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) के पूर्व प्रबंध निदेशक कपिल वधावन और निदेशक धीरज वधावन को अदालत में सुनवाई के लिए लखनऊ से यहां लाई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एजेंसी उन्हें छोटा शकील के कथित सहयोगी अजय नावंदर के साथ मंगलवार को विशेष सीबीआई अदालत में पेश करेगी, जिनकी पांच दिन की पुलिस रिमांड पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई घोटाले से संबंधित अपनी प्राथमिकी के संबंध में वधावन बंधुओं की हिरासत की मांग करेगी।

उन्होंने कहा कि कपिल और धीरज वधावन भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले के सिलसिले में लखनऊ में थे, जिसकी जांच एजेंसी ने की थी। उन्होंने बताया कि दोनों को सोमवार शाम दिल्ली लाया गया।

एजेंसी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के नेतृत्व वाले 17-सदस्यीय ऋणदाता संघ की शिकायत पर कार्रवाई की थी, जिसने डीएचएफएल को 2010 और 2018 के बीच 42,871 करोड़ रुपये का ऋण दिया था। बैंक ने आरोप लगाया है कि वधावन बंधुओं ने दूसरों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश के तहत तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया और छुपाया, आपराधिक विश्वासघात किया और मई 2019 से ऋण अदायगी में चूक करके 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया।

डीएचएफएल के बही खाते की जांच से पता चला है कि कंपनी ने कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताएं कीं, धन की हेराफेरी की, फर्जी दस्तावेज बनाए, ‘‘कपिल और धीरज वधावन के लिए संपत्ति बनाने के वास्ते’’ जनता के पैसे का उपयोग किया गया।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत