पश्चिम बंगाल में शनिवार को खुल सकेंगे बैंक

पश्चिम बंगाल में शनिवार को खुल सकेंगे बैंक

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

कोलकाता, चार सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 की पाबंदियों में और राहत देते हुए बैंकों को कामकाजी शनिवार वाले दिनों में खुलने की अनुमति दे दी है।

बैंक सामान्य तौर पर एक शनिवार छोड़कर खुलते हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार ने सप्ताहांत में उन्हें बंद रखने का आदेश दिया था।

तीन सितंबर को जारी आदेश के अनुसार निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर सरकार द्वारा जिन विभिन्न गतिविधियों में राहत दी गयी है, उनके मद्देनजर बैंकों का कामकाज शनिवार को किया जा सकेगा।

इसमें कहा गया कि सभी बैंक शाखाएं कामकाजी शनिवार यानी हर महीने के पहले, तीसरे तथा पांचवें शनिवार को खुल सकेंगी। दूसरे तथा चौथे शनिवार को बैंकों का अवकाश होता है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप