Raipur Crime News : image source: ibc24
जयपुर: MLA Jaikrishna Patel jailed, जयपुर की विशेष भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय (एसीबी अदालत) ने बुधवार को भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल और उनके बिचौलिए विजय कुमार को जेल भेज दिया।
अदालत ने विधायक के सहयोगी जसवंत उर्फ लक्ष्मण मीणा और जगराम समेत दो अन्य आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। विधायक के निजी सहायक रोहित मीणा की अभी भी तलाश की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से विधायक और उनके बिचौलिए को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
MLA Jaikrishna Patel jailed उल्लेखनीय है कि एसीबी ने विधायक को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। विधायक जयकृष्ण पटेल ने विधानसभा में खदान से जुड़े सवाल छोड़ने के लिए एक खदान मालिक से 2.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।
परिवादी की शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी के दल ने मंगलवार को जयपुर में विधायक आवास परिसर में रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 20 लाख रुपये लेते हुए विधायक को घेरा। विधायक ने नकदी से भरा बैग अपने साथ मौजूद एक व्यक्ति को सौंप दिया था। वह बैग लेकर भागने में सफल रहा। विधायक के बिचौलिए विजय कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी ने बुधवार को जयपुर में एक जगह से रिश्वत राशि की नकदी बरामद की। वहीं रिश्वत मामले में गिरफ्तार बागीदौरा (बांसवाड़ा) विधायक ने कहा था कि वह रिश्वतखोरी में शामिल नहीं थे और उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।