पूर्वी दिल्ली में ‘बीड़ी’ को लेकर व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में नाई गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली में 'बीड़ी' को लेकर व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में नाई गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 02:28 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 02:28 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बुधवार को बीड़ी को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में 32 वर्षीय एक नाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शशि गार्डन में बस अड्डे के समीप हुई। उसने बताया कि पुलिस को इस संबंध में रात एक बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान मनोज के रूप में की गई है।

पुलिस के मुताबिक, बहस के दौरान आरोपी ने पास पड़ी एक लकड़ी की छड़ी उठाकर पीड़ित के सिर पर बार-बार वार किए। पीड़ित के माथे पर कई चोटों और खरोंचों के निशान पाए गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘दीपक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश