Elvish Yadav Video Viral : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और कंटेस्टेंट का बेडरूम वीडियो वायरल, कहा – गे होना बुरी बात नहीं
Elvish Yadav Video Viral : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया का वीडियो वायरल
Elvish Yadav Video Viral
नई दिल्ली : Elvish Yadav Video Viral बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती किसी से छुपी नही है और बिग बॉस के अलग-अलग सीजन में नजर आ चुके हैं। एल्विश यादव जहां बिग बॉस ओटीटी 2 के ट्रॉफी लेकर सुर्खियों में रहे। वहीं, लवकेश कटारिया ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का विनर तो नही रहा, लेकिन लोगों के दिलों पर राज जरूर किया है। अब दोनों का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको खुद एल्विश ने शेयर किया है। एल्विश मजाक में गे होने की भी हिंट देते दिखाई दे रहे हैं।
एल्विश-लवकेश का बेडरूम वीडियो वायरल
Elvish Yadav Video Viral एल्विश यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक्स पर अपनी पोस्ट से फैंस को हैरान कर देते हैं। हाल ही में एल्विश ने एक वीडियो में साथ कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसके बाद से फैंस पूछ रहे हैं, ये कैसा भाईचारा कैसा है? दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर ने जो वीडियो शेयर किया है। वो उनके बेडरूम का है और उनके साथ में बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया भी हैं। दोनों बिना शर्ट के हैं और एक ही बेड में लेटे दिख रहे हैं। दोनों हंसी-मजाक कर रहे हैं इसी बीच एल्विश बोलते हैं गे होना बुरी बात नहीं है।
Read More : Chhattisgarh Sai Cabinet का बड़ा फैसला! पर्यटन-रोजगार के बढ़ेंगे अवसर | Sai Cabinet
‘गे होना बुरी बात नहीं है’
वीडियो की शुरुआत में एल्विश कहते हैं, हम सोच रहे हैं न कि अपनी गैंग बना ले. इसके बाद वह हंसते हैं और लवकेश की तरफ कैमरा घुमा देते हैं। बैड की दूसरी साइड पर लवकेश लेटे नजर आ रहे हैं, जो फोन चलाने में बिजी हैं। एल्विश फिर मुस्कुराते हुए कहते हैं- ‘देखो ये भी गे हो लिया भाई… गे होना बुरी बात नहीं है।

Facebook



