खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), पांच अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है और यहां उत्तर प्रदेश, बिहार की तरह माफिया राज कायम होता जा रहा है।
टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वह स्वीकार कर रहे हैं कि इन दोनों राज्यों में माफिया राज है, जहां भाजपा का शासन है।
उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या पर संवाददाताओं से बातचीत में घोष ने उक्त टिप्पणी की।
भाषा अर्पणा नीरज
नीरज