एवरेस्ट पर चढ़ाई के बाद बंगाल के पर्वतारोही की मौत |

एवरेस्ट पर चढ़ाई के बाद बंगाल के पर्वतारोही की मौत

एवरेस्ट पर चढ़ाई के बाद बंगाल के पर्वतारोही की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 10:52 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 10:52 pm IST

कोलकाता, 16 मई (भाषा) एवरेस्ट पर्वत शिखर पर चढ़ाई करने के कुछ ही घंटों बाद पश्चिम बंगाल के एक पर्वतारोही की शुक्रवार को चोटी से उतरते समय मौत हो गई। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

पेशे से स्कूल शिक्षक और पर्वतारोहण में अनुभवी सुब्रत घोष (44) पश्चिम बंगाल में नादिया जिले के राणाघाट के रहने वाले थे।

सुब्रत घोष के भाई सुरजीत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें नेपाल से खबर मिली कि मेरे बड़े भाई की एवरेस्ट पर्वत शिखर पर चढ़ाई के बाद नीचे आते समय हिलेरी स्टेप के पास मृत्यु हो गई। मुझे नहीं पता कि उनके साथ वास्तव में क्या हुआ था। वह बिल्कुल ठीक थे। हम उनके शेरपा से इस बारे में विस्तार से जानकारी मिलने की उम्मीद है।’’

हिलेरी स्टेप 40 फुट ऊंची एक खड़ी चट्टान है जो एवरेस्ट पर्वत की दक्षिण-पूर्वी चोटी पर समुद्र तल से 8,790 मीटर ऊपर स्थित है।

उनके भाई ने बताया कि घोष अपने गाइड के साथ बृहस्पतिवार को दोपहर करीब दो बजे (नेपाली समयानुसार) पर्वत शिखर पर पहुंचे थे।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)