कोलकाता, नौ मई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष में कमी लाने का आह्वान किया और कहा कि युद्ध में निर्दोष लोगों की जान जाती है।
रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंगाल माकपा के सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा, “आतंकवाद, अंधराष्ट्रवाद और युद्धोन्माद से भरे मौजूदा माहौल में युद्ध कोई खेल नहीं है। हम किसी भी युद्ध के खिलाफ हैं, क्योंकि यह निर्दोष नागरिकों की मौत का कारण बनता है।”
सलीम ने कहा, “हमने संघर्ष की कीमत चुकाई है और हमें शांति से रहना सीखना होगा। न तो भारत और न ही पाकिस्तान के पास लंबे समय तक युद्ध जारी रखने की आर्थिक क्षमता है।”
माकपा नेता ने कहा कि लड़ाई बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ होनी चाहिए।
भाषा पारुल रंजन
रंजन