बंगाल: महिला होमगार्ड की अप्राकृतिक मौत के मामले में पुलिस उप-निरीक्षक गिरफ्तार

बंगाल: महिला होमगार्ड की अप्राकृतिक मौत के मामले में पुलिस उप-निरीक्षक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 10:28 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 10:28 PM IST

कैनिंग (पश्चिम बंगाल), एक जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक महिला होमगार्ड की अप्राकृतिक मौत की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बृहस्पतिवार को कैनिंग थाने के एक उप-निरीक्षक को गिरफ्तार किया। दोनों इसी थाने में तैनात थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महिला का शव 27 दिसंबर को बरामद किया गया, जिसके बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई थी और इसे आत्महत्या साबित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि उसके परिजनों ने शिकायत में दावा किया है कि मृतका के साथ जिस उप-निरीक्षक का प्रेम संबंध था उसने ही यह बात सार्वजनिक होने के बाद उसकी हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि उप-निरीक्षक को उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर में उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया।

अलीपुर जिला न्यायाधीश की न्यायालय में पेश किए जाने के बाद उसे सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा

शुभम माधव

माधव