Bangalore Orphanage
बेंगलुरु।Bengaluru Orphanage: कर्नाटक के बंगलुरु में एक अवैध यतीमख़ाने का निरीक्षण करने के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ 20 मुस्लिम बच्चियों को कैद कर रखा हुआ था जिनमें से कुछ अनाथ बच्चियां भी शामिल थी। इन बच्चियों को स्कूल नहीं भेजा जाता है, पूरे बाल गृह में एक खिड़की तक नहीं है। चारों तरफ बंद कमरे में इन बच्चियों को रखा गया था। बताया गया कि कुछ बच्चियाँ यहाँ आने के पहले स्कूल जाती थीं,लेकिन उनकी पढ़ाई छुड़वा दी गई।
Bengaluru Orphanage: वहीं बच्चियों ने बातचीत में बताया कि चिल्ड्रन होम की देखभाल करने वाली सलमा नाम की महिला लड़कियों के रिश्ते कुवैत में तय करवाती है। खाड़ी देशों में तस्करी के लिए बच्चियों को मौलाना ग्रूम करता था। सूचना मिलते ही जब जांच में NCPCR की टीम पहुंची तो मौलाना ने गुंडों को बुला लिया। जिन्होंने झगड़ा करने की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से गुंडो को क़ाबू किया गया और मामले में आगे कार्रवाई की गई। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
बेंगलुरु में अवैध यतीमख़ाने का भंडाफोड़ !
20 मुस्लिम बच्चियां कैद, कुछ अनाथ।
न स्कूली शिक्षा, न खिड़कियाँ, चारों तरफ बंद कमरे में बच्चियों को रखा गया था।
खाड़ी देशों में तस्करी के लिए बच्चियों को मौलाना करता था ग्रूम।
NCPCR की टीम जाने पर मौलाना ने गुंडों को बुलाया। pic.twitter.com/OooRo8crUZ
— Panchjanya (@epanchjanya) March 15, 2024