FIR against Rakesh Kishore: बेंगलुरु पुलिस ने CJI की ओर जूता उछालने की कोशिश करने वाले वकील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

FIR against Rakesh Kishore: बेंगलुरु पुलिस ने प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई की ओर कथित तौर पर जूता उछालने का प्रयास करने वाले वकील के खिलाफ बुधवार को ‘जीरो एफआईआर’ ( शून्य प्राथमिकी) दर्ज की

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 10:10 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 10:44 PM IST

Chhatarpur News/Image Crefit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अपराधी को कानून के अनुसार दंडित किए जाने की मांग
  • अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने की शिकायत

बेंगलुरु: FIR against lawyer for trying to throw shoe towards CJI,  बेंगलुरु पुलिस ने प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई की ओर कथित तौर पर जूता उछालने का प्रयास करने वाले वकील के खिलाफ बुधवार को ‘जीरो एफआईआर’ ( शून्य प्राथमिकी) दर्ज की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शून्य प्राथमिकी कहीं भी दर्ज की जा सकती है चाहे कथित अपराध किसी अन्य जगह पर हुआ हो।

अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भक्तवचला की शिकायत के बाद राकेश किशोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 133 (गंभीर उकसावे के अलावा किसी अन्य कारण से किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

अपराधी को कानून के अनुसार दंडित किए जाने की मांग

FIR against Rakesh Kishore, अधिवक्ता संघ ने यहां विधान सौधा थाने के प्रभारी को सौंपी गई शिकायत में कहा, ‘‘राकेश किशोर का कृत्य समाज के किसी भी वर्ग द्वारा क्षमा योग्य और स्वीकार्य नहीं है। वास्तव में उनका कृत्य दंडनीय है… यह एक गंभीर घटना है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और अपराधी को कानून के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए।’’

किशोर (71) ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश गवई की ओर जूता उछालने का प्रयास किया हालांकि सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वकील पिछले महीने खजुराहो में विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना के संबंध में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी से नाखुश था।

read more:  iPhone Call Screening: कॉल आने से पहले जानें Caller का मकसद! iPhone में आया ये कमाल का फीचर

read more:  सात्विक ग्रीन एनर्जी को सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 708 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले