शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर भगवंत मान और केजरीवाल ने श्रद्धांजलि दी

शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर भगवंत मान और केजरीवाल ने श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 06:10 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 06:10 PM IST

सुनाम (पंजाब), 31 जुलाई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को यहां शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने सुनाम के शहीद उधम सिंह स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उधम सिंह की बहादुरी भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

उन्होंने लिखा, ‘‘जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेकर उन्होंने एक सच्चे देशभक्त की तरह देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायी। शहीद उधम सिंह जी की वीरता हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’’

इस अवसर पर आप के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और प्रदेश इकाई प्रमुख अमन अरोड़ा भी मौजूद थे।

उधम सिंह ने 13 मार्च, 1940 को अविभाजित पंजाब के तत्कालीन ‘लेफ्टिनेंट गवर्नर’ (उपराज्यपाल) माइकल ओ डायर की गोली मारकर 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लिया था।

उधम सिंह को 31 जुलाई, 1940 को लंदन के पेंटनविले जेल में 40 वर्ष की आयु में फांसी दे दी गई थी।

भाषा रंजन

रंजन