Lady force man to make Physical Relation
फिरोजाबाद: Bhatije ne Bua Se avaidh Sambandh यहां से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक ने अपने फूफा को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसका अपनी बुआ के साथ अवैध संबंध थे। बताया जा रहा है कि आरोपी ने फूफा की हत्या कर लाश रोड पर फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: KGF Chapter 3: इस तारीख को रिलीज होगी ‘केजीएफ चैप्टर 3’, रिप्लेस हो सकते हैं रॉकी भाई!
Bhatije ne Bua Se avaidh Sambandh मिली जानकारी के अनुसार मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां 1 जनवरी को पुलिस को रोड पर एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान नईम के रूप में हुई जो हाथरस का रहने वाला था। जैसे ही पुलिस मृतक के घर पहुंची तो जांच में पता लगा कि नईम की पत्नी का उसके भतीजे शाहरुख से अवैध संबंध था।
Read More: 60 साल की मामी को इस बहाने ले गया जंगल, फिर भांजे ने कर दिया ऐसा बड़ा कांड
बता दें कि मृतक नईम की बहन सारा खातून ने शिकोहाबाद थाने में अपने भाई की हत्या का केस दर्ज कराया था। शिकोहाबाद थाना इंचार्ज हरमेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि जब इस मामले में तफ्तीश शुरू की गई तो हत्या का कारण प्रेम संबंध नजर आया। इस मामले में हत्या के आरोपी शाहरुख पर शक हुआ जिसके बाद वो अचानक गायब हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपए का इनाम रखा। शनिवार को पुलिस ने दबिश देकर शिकोहाबाद के एक घर से शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार होने के बाद शाहरुख ने पुलिस को बताया कि रिश्ते की बुआ से उसके संबंध थे और बुआ ने ही कहा था कि वह अपने फूफा की हत्या कर दे जिसके बाद दोनों निकाह कर लेंगे। शाहरुख ने बुआ की बातों में आकर फूफा की हत्या भी कर दी।