बिहार के नतीजों पर विचार-विमर्श करेगी कांग्रेस: भूपेंद्र हुड्डा
बिहार के नतीजों पर विचार-विमर्श करेगी कांग्रेस: भूपेंद्र हुड्डा
चंडीगढ़, 14 नवंबर (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अब तक की सबसे बुरी हार के बाद शुक्रवार को कहा कि राज्य के चुनाव परिणाम ‘महागठबंधन’ के अपेक्षित ‘जनसमर्थन’ के अनुरूप नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “गठबंधन को ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी।”
दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “इसलिए कांग्रेस पार्टी बिहार में हार के कारणों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करेगी और गहन समीक्षा करेगी।”
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार की 243 सीट में से लगभग 200 पर बढ़त बनाकर भारी जीत हासिल करने के करीब है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और तीन वामपंथी दलों वाला महागठबंधन करारी हार की ओर बढ़ता दिख रहा है और 35 सीट का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
झज्जर में पत्रकारों से बात करते हुए हुड्डा से जब हरियाणा से जुड़े मुद्दों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते जन कल्याण से जुड़े मुद्दों को उठाना इस सबसे पुरानी पार्टी का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा, “इसी वजह से कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के राज्यपाल को कई मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपा।”
हुड्डा ने कहा कि इन मुद्दों में भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान, ‘धान खरीद में अनियमितताएं, राज्य में बढ़ते अपराध और राशन कार्ड वितरण में भ्रष्टाचार’ शामिल हैं।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



