हरियाणा सरकार विधानसभा में कांग्रेस के उठाए मुद्दों से भागती नजर आ रही: भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा सरकार विधानसभा में कांग्रेस के उठाए मुद्दों से भागती नजर आ रही: भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा सरकार विधानसभा में कांग्रेस के उठाए मुद्दों से भागती नजर आ रही: भूपेंद्र हुड्डा
Modified Date: December 23, 2025 / 12:16 am IST
Published Date: December 23, 2025 12:16 am IST

चंडीगढ़, 22 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को दावा किया कि हरियाणा विधानसभा के पूरे शीतकालीन सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों और जनहित के मुद्दों से भागती हुई दिख रही है।

सोमवार शाम शीतकालीन सत्र के समापन के बाद हुड्डा ने सरकार के रुख पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दावा किया कि उसने पूरे सत्र के दौरान चर्चा और प्रश्नों से परहेज किया।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया, ‘यह पहली बार है कि कांग्रेस द्वारा पेश किया गया एक भी स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव या अल्पावधि चर्चा प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार नहीं किया गया।’

 ⁠

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा के अधिकारों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने के लिए प्रस्ताव के नोटिस दिये थे, लेकिन सरकार ने उनमें से किसी पर भी प्रतिक्रिया नहीं दी।’

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में