राज्यसभा की आठ सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 19 जून को

राज्यसभा की आठ सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 19 जून को

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 02:19 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 02:19 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) असम से दो और तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने इन सीट के लिए 19 जून को द्विवार्षिक चुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की।

तय परंपरा के अनुसार, मतगणना 19 जून की शाम को ही होगी।

असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (भारतीय जनता पार्टी) और मिशन रंजन दास (भाजपा) का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है।

इसी तरह, अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम), एम षणमुगम (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), पी विल्सन (द्रमुक) और वाइको (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) समेत तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश