नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, अब तक 12 लोगों की मौत, 23 को बचाया गया

नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, अब तक 12 लोगों की मौत, 23 को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2019 / 11:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नईदिल्ली। आंध्रप्रदेश में गोदावरी नदी में एक नाव के पलट जाने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई है। नाव में 61 लोग सवार थे। 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने जिले के सभी उपलब्ध मंत्रियों को घटना स्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी करने का आदेश दिया है। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

read more : सब इंजीनियर आरके जैन को मिली जमानत, निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को गलत तरीके से जमीन आवंटन के मामले में है आरोपी

नदी पिछले कुछ दिनों से उफान पर है। जब यह हादसा हुआ तब नदी में बाढ़ आई हुई थी। नौका पर करीब 61 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के करीब 11 सदस्य भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि नौका कच्चुलुरु के पास पलट गई।

read more : सऊदी के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमला, भारत में मंहगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

सीएम ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौतम सवांग और मुख्य सचिव एल.वी. सुब्रमण्यम को बचाव कार्यों की बारीकी से निगरानी करने और समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को पर्यटकों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से अतिरिक्त बल तैनात करने का निर्देश दिया। अधिकारियों को इस क्षेत्र में सभी नौका विहार सेवाओं को तत्काल निलंबित करने का भी सीएम ने निर्देश दिया है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/kVlQwww4-RM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>