जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बालकनी टूटने से भरभराकर गिरे कई लोग

Big accident during Rath Yatra of Jagannath in ahmedabad:इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बालकनी में कई लोग खड़े होकर रथयात्रा देख रहे हैं वहीं वहीं लोड पाकर अचानक से छत की बालकनी टूट जाती है और भरभराकर नीचे कई लोग गिर पड़ते हैं।

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 06:11 PM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 06:13 PM IST

Big accident during Rath Yatra of Jagannath in ahmedabad:अहमदाबाद। आज पूरे देश में रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी बीच अहमदाबाद से बुरी खबर आ रही है यहां रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें ताजा समाचार मिलने तक बालकनी से गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बालकनी में कई लोग खड़े होकर रथयात्रा देख रहे हैं वहीं वहीं लोड पाकर अचानक से छत की बालकनी टूट जाती है और भरभराकर नीचे कई लोग गिर पड़ते हैं।

वहीं इस घटना के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई लोग इधर उधर भागने लगे। वहीं कुछ लोग उनकी मदद करने के लिए पहुंचे और उन्हे उठाकर अस्पताल भेजा गया है।

read more: बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह गिरी आदिपुरुष, जल्दी नहीं की रिकवरी, तो हो सकती है फ्लॉप

read more: मंडला में युवक की बेरहमी से पिटाई। 2 युवकों ने लात-घूसो और रॉड से की पिटाई। CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, देखिए..