Rajkot Gaming Zone Fire Case : गेमिंग हादसे को लेकर बड़ा एक्शन, शहर के प्लानिंग अफसर समेत चार अधिकारी गिरफ्तार, 27 लोगों की हुई थी मौत
गेमिंग हादसे को लेकर बड़ा एक्शन, शहर के प्लानिंग अफसर समेत चार अधिकारी गिरफ्तारः Big action regarding gaming incident
Naxalite Killed Youth
राजकोट : Rajkot Gaming Zone Fire Case गुजरात में राजकोट पुलिस ने बृहस्पतिवार को टीआरपी गेम जोन में पिछले सप्ताह लगी भीषण आग के सिलसिले में एक नगर नियोजन अधिकारी (टीपीओ) सहित चार सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया। आग लगने से हुए हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई थी।
Rajkot Gaming Zone Fire Case एक अधिकारी ने बताया कि टीपीओ एम डी सागथिया, सहायक टीपीओ मुकेश मकवाना और गौतम जोशी तथा कलावड रोड अग्निशमन केंद्र के पूर्व स्टेशन अधिकारी रोहित विगोरा को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने चार सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की। सरकार ने जोशी और विगोरा को पहले ही निलंबित कर दिया था। इस मामले में अब तक कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Facebook



