GST लागू होते ही बिग बाजार ने आधी रात को दिया ऑफर
GST लागू होते ही बिग बाजार ने आधी रात को दिया ऑफर
आधी रात के बाद से देश में GST लागू हो गई और इसी के साथ बिग बाजार ने आधी रात को ही ऑफर के दरवाजे खोल दिए. यहां तक कि ग्राहकों को दिया जाना वाला बिल भी बाकायदा GST के साथ है. देशभर में बिग बाजार के ऑफर के बाद लोग आधी रात को शॉपिंग के लिए घर से निकले. ऑफर का फायदा उठाने आए लोगों में भी GST के प्रति सकारात्मक नजरिया दिखा. सरकार के कदम से लोगों को उम्मीद है कि उन्हें इसी तरह के ऑफर्स मिलते रहेंगे.

Facebook



