charge sheet against Brijbhushan
charge sheet against Brijbhushan: नई दिल्ली। बृजभूषण शरण सिं और महिला पहलवानों के बीच जारी विवाद में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में 6 जगहों पर महिला पहलवानों का उत्पीड़न होने की पुष्टि हुई है। साथ ही एक ऐसी तस्वीर भी मीडिया में आयी है जिसे कहा रहा है कि यह वो तस्वीर है जिसने दिल्ली पुलिस को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने पर मजबूर कर दिया।
आपको बता दें बृजभूषण के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में पीड़ित रेसलर ने जो बयान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दिए थे, उस बयान का समर्थन करने वाले 16-17 लोगों ने आरोपों के पक्ष में गवाही दी है। इस चार्जशीट में 6 पीड़ित रेसलर के परिवार वालों को गवाह बनाया गया है, जिसमें उनके पति भी शामिल है। वहीं तीन लोग रेसलर के साथी हैं जो कि पीड़िताओं के बयान का समर्थन करते हुए इनके पक्ष में गवाही दी है,इसके अलावा सबूत के तौर पर पहलवानों की तरफ से फोटो भी दी गई है। यह तस्वीर भी चार्जशीट का हिस्सा है, कहा जा रहा है कि इस तस्वीर की बिनाह पर दिल्ली पुलिस ने पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान 108 गवाहों से पूछताछ की, इन गवाहों में डब्ल्यूएफआई के अधिकारी, कोच, कुश्ती स्पर्धाओं के रेफरी सह-प्रतिभागी आदि शामिल हैं। 108 में से 16-17 गवाहों ने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है।
दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में जो बातें कही है। उनमें कहा गया है कि यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के अपराधों के लिए बृजभूषण पर मुकदमा चलाया जा सकता है और उन्हें सजा दी जा सकती है। बृजभूषण पर धारा 354, धारा 354ए, धारा 354डी के तहत मामला केस दर्ज हुआ है। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए बृजभूषण को गवाहों और दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार एक तस्वीर सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान की है। चार्जशीट के मुताबिक, एक महिला पहलवान ने कुल 6 जगहों का जिक्र किया है, जहां पर उसे लगा कि बृजभूषण शरण सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की। दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र में कहा गया है कि 6 शीर्ष पहलवानों की शिकायतों की अब तक की जांच के आधार पर, बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के आरोप पाए गए हैं।
read more: टमाटर से लदा ट्रक ले भागे बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी, मालिक को लगा लाखों का चूना