Tatkal Ticket Rules/ Image Credit: Freepik
नई दिल्ली। Tatkal Ticket Rules: भारतीय रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बदलाव किया है। जिसके तहत अब तत्काल टिकट बुक करवाने के लिए आधार कार्ड से OTP वेरिफिकेशन कराना होगा। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट करते हुए दी थी। बताया गया कि, 1 जुलाई से शुरू होगी। वहीं ऑफलाइन यानी काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी। तो चलिए जानते हैं कि आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड को कैसे लिंक करें।
दरअसल, आम यात्रियों तक तत्काल सेवा की पहुंच को रेलवे ने नियमों में बदलाव किया गया है। रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को जरूरत के समय आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगी। वहीं जिन यात्रियों के आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होंगे, उन्हें तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में टिकट बुक करने का मौका मिलेगा। वहीं 15 जुलाई से ऑनलाइन व आरक्षण काउंटर से तत्काल बुकिंग के लिए ओटीपी वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। ओटीपी आवेदन फॉर्म में दिए गए यात्री के मोबाइल नंबर भेजा जाएगा।
Tatkal Ticket Rules: बता दें कि, इस समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 13 करोड़ एक्टिव यूजर हैं, जिसमें से 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार से जुड़े हुए हैं। ऐसे में रेलवे बाकी के 11 करोड़ 80 लाख अकाउंट की विशेष जांच करेगा, जो अकाउंट संदिग्ध पाए जाएंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।
यूजर्स सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं और अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
इसके बाद ‘My Account’ पर जाएं और ऊपर दाईं ओर क्लिक करें।
‘Link Your Aadhaar’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
अपना आधार नंबर और नाम भरें जैसा आधार कार्ड में है।
आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP आएगा उसे वेरिफाई करें।
‘Update’ बटन पर क्लिक करें , वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा।
स्क्रीन पर कन्फर्मेशन आएगी और आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा।