Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकाण्ड में एक और बड़ा खुलासा.. बेपर्दा हुआ ‘संजय वर्मा’ का राज, सामने आया ये शख्स
इससे पहले राजा और सोनम के शिलांग में घूंटी हुए एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया था। पिछले महीने 23 मई को सुबह करीब 9:45 बजे एक अनजान पर्यटक ने यह वीडियो अपने मोबाईल के कैमरे में रिकॉर्ड किया था।

Big revelation in Raja Raghuvanshi murder case | Image- IBC24 News File
- 🔴 संजय वर्मा कोई और नहीं, राज कुशवाह ही निकला
- 🔴 सीडीआर में संजय वर्मा नंबर से खुली सोनम की भूमिका
- 🔴 राजा-सोनम का आखिरी वीडियो शिलांग में हुआ रिकॉर्ड
Big revelation in Raja Raghuvanshi murder case: शिलांग: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस जिस अज्ञात संजय वर्मा नाम के शख्स की तलाश कर रही थी, उसके बार में जानकारी सामने आ गई है। दरअसल वह कोई नहीं बल्कि इस हत्याकांड का दूसरा आरोपी और सोनम का कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाह ही था। राज ही संजय वर्मा नाम के सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहा था। कातिल सोनम और राज के बीच इस नंबर के जरिये ही घंटो बातें होती थी।
Read Also: Vishwas Kumar Ramesh News: भाई के आखिरी यात्रा में शामिल हुआ विश्वास कुमार.. अहमदाबाद विमान हादसे में बाल-बाल बची थी जान, दिया कंधा
इससे पहले ‘ऑपरेशन हनीमून’ की जांच में मालूम चला था कि सोनम रघुवंशी किसी संजय नाम के शख्स से फोन पर घंटो बातें करती है। महज एक महीने के भीतर सोनम ने संजय वर्मा के नंबर पर 119 दफे कॉल किया था। सोनम के सीडीआर डिटेल के सामने आने के बाद पुलिस की भौहें टेढ़ी हो गई थी। वह इस नंबर वाले शख्स संजय वर्मा की तलाश में जुट गई थी। हालांकि अब इस नंबर का भेद खुल गया है। शातिर आरोपियों ने संभवतः पहचान छिपाने के लिए इस नंबर का इस्तेमाल किया था।
राजा रघुवंशी मामले में बड़ा खुलासा : संजय वर्मा नाम की सिम कार्ड का उपयोग कर रहा था राज, आगे देखिए मप्र की बड़ी खबरें https://t.co/aznNhbgatM
— IBC24 News (@IBC24News) June 19, 2025
सोनम के पैरेंस से हो पूछताछ
Big revelation in Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मेरा मानना है कि इस मामले में सोनम (मुख्य आरोपी) के माता-पिता से भी पूछताछ होनी चाहिए। उनसे पूछताछ के बाद अभी जो भी बातें छिपी हैं, वे सब सामने आ जाएंगी। क्योंकि ये लोग भी शक के दायरे में हैं।’
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: Raja Raghuvanshi murder case | Raja Raghuvanshi’s brother Vipin Raghuvanshi says, “I believe that Sonam’s (prime accused) parents should also be questioned in this case. After questioning them, all the things that are currently hidden will be… pic.twitter.com/mpzf920whR
— ANI (@ANI) June 17, 2025
रिकॉर्ड हुआ वीडियो
Big revelation in Raja Raghuvanshi murder case: बता दें कि, इससे पहले राजा और सोनम के शिलांग में घूंटी हुए एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया था। पिछले महीने 23 मई को सुबह करीब 9:45 बजे एक अनजान पर्यटक ने यह वीडियो अपने मोबाईल के कैमरे में रिकॉर्ड किया था।
Read Also: Cyber Fraud: सावधान! सोशल मीडिया पर मशहूर ASP के नाम से हो रही ठगी, लोगों को ऐसे मैसेज भेजकर बना रहे शिकार
वीडियो शूट करने वाले टूरिस्ट देव सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कल, मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के जोड़े की रिकॉर्डिंग मिली। सुबह करीब 9.45 बजे हम नीचे जा रहे थे और जोड़ा ऊपर जा रहा था। मुझे लगता है कि यह जोड़े की आखिरी रिकॉर्डिंग थी और सोनम ने वही सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी, जो राजा के पास मिली थी। मुझे उम्मीद है कि इससे मेघालय पुलिस को भी मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी।’