Big Road Accident: भीषण सड़क हादसा.. एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, आरोपी ड्राइवर अरेस्ट

  •  
  • Publish Date - January 29, 2024 / 12:54 PM IST,
    Updated On - January 29, 2024 / 01:29 PM IST

Gujarat Accident New

हैदराबाद: तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल है। हादसे के शिकार लोग जिस कार से यात्रा कर रहे थे उसमें तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश की यात्रा के बाद रविवार देर रात एक कार में अपने गांव लौट रहे थे। जिले के मिर्यालगुडा के पास राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने कार में टक्कर मार दी।

Congress On Nitish: कांग्रेस ने स्वीकारा.. उन्हें भी नहीं लग पाई नीतीश के फैसले की भनक.. कहा, गिरगिट को टक्कर दे रहे हैं CM

हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला बुरी तरह घायल है। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी कि वाहन चालक को पकड़ लिया गया है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 

शीर्ष 5 समाचार