Statement of Union Education Minister: NEP में बच्चों की औपचारिक शिक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बातें

Statement of Union Education Minister: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEP में बच्चों को औपचारिक शिक्षा आयु 3 से देने की बात कही है। इससे पहले 3 साल की आयु के बच्चों के लिए स्कूल व्यवस्था नहीं थी।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2022 / 06:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

Statement of Union Education Minister: Union Education Minister's big statement regarding formal education of children in NEP, said these big things

देहरादून। Statement of Union Education Minister: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उत्तराखंड दौरे पर हैं। इसी बीच आज एक सभा में संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने NEP में बच्चों को औपचारिक शिक्षा आयु 3 से देने की बात कही है। पहले 3 साल की आयु के बच्चों के लिए स्कूल व्यवस्था नहीं थी। इसमें प्रवेश वर्ष की उम्र 3 साल है और कक्षा एक 6 साल की उम्र में शुरू होगी। इसके साथ ही कहा कि उत्तराखंड बाल वाटिका को लागू करने वाला पहला राज्य है।