Telangana Factory Blast Update: तेलंगाना फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 42
Telangana Factory Blast Update: तेलंगाना फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 42
Telangana Factory Blast Update/ Image Credit: PTI
- तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में अब तक 42 लोगों की मौत।
- पीएम मोदी ने किया था मुआवजे का ऐलान।
- दुर्घटना के समय संयंत्र में 143 लोग काम कर रहे थे।
हैदराबाद।Telangana Factory Blast Update: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 42 हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 30 जून को हुए विस्फोट में झुलसे एक व्यक्ति की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि डीएनए जांच के जरिए हुई।
अधिकारी ने बताया कि, पाशमिलाराम स्थित संयंत्र में विस्फोट के बाद आठ लोग लापता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) में नमूने हैं। कल भी हड्डियां बरामद की गई थी और आज (विस्फोट स्थल से) मानव शरीर के अवशेष मिले हैं और यदि वे (परिवार के सदस्यों के साथ डीएनए परीक्षण में) मेल खाते हैं, तो लापता व्यक्तियों की संख्या में और कमी आएगी।’’
Telangana Factory Blast Update: अधिकारी ने बताया कि, रविवार तक 18 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था, जबकि 14 घायलों को पहले ही छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने बताया कि 40 लोगों के अवशेष उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अधिकारियों ने पहले बताया था कि, दुर्घटना के समय संयंत्र में 143 लोग काम कर रहे थे और उनमें से 61 सुरक्षित बाहर निकल आए थे।

Facebook



