बिहार विधानसभा चुनाव पहला चरण : तीन बजे तक 71 सीटों पर 46.29 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव पहला चरण : तीन बजे तक 71 सीटों पर 46.29 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

पटना, 28 अक्टूबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक 46 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है ।

Read More News:  अदालत ने बांग्लादेशी नागरिक को जमानत देने से इनकार किया, अवैध रूप से भारत में रह रहा था आरोपी

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक 46.29 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।

उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में से भागलपुर जिले के कहलगांव में 48.20 प्रतिशत एवं सुल्तानगंज में 42.80 प्रतिशत, बांका जिले के अमरपुर में 48.02 प्रतिशत, धौरैया में 46.20 प्रतिशत, बांका में 41.60 प्रतिशत, कटोरिया में 53.66 प्रतिशत एवं बेलहर में 47.64 प्रतिशत मतदान की अपराह्न तीन बजे तक खबर है।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब की बड़ी मनमानी, 6 महीनों से बंद कर दिया विधायक कॉलोनी का रास्ता, जनप्रतिनिधियों ने कहा- सरकार हस्तक्षेप कर खुलवाएं रास्ता

कुमार ने जानकारी दी कि मुंगेर जिले के तारापुर में 41.50 प्रतिशत, मुंगेर में 42.75 प्रतिशत एवं जमालपुर में 41.50 प्रतिशत, लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में 53.80 प्रतिशत एवं लखीसराय में 46.20 प्रतिशत मतदान दोपहर बाद तीन बजे तक हो चुका था। उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले के शेखपुरा में 43.55 प्रतिशत एवं बरबीघा में 39.54 प्रतिशत, पटना जिले के मोकामा में 44.14 प्रतिशत, बाढ़ में 44.03 प्रतिशत, मसौढ़ी में 49.78 प्रतिशत, पालीगंज में 49.03 प्रतिशत एवं बिक्रम में 41.40 प्रतिशत मतदान अपराह्न तीन बजे तक हो चुका था।

अधिकारी ने बताया कि भोजपुर जिले के संदेश में 38.50 प्रतिशत, बरहारा में 48.00 प्रतिशत, आरा में 44.50 प्रतिशत, अगियावं में 43.50 प्रतिशत, तरारी में 40.30 प्रतिशत, जगदीशपुर में 45.20 प्रतिशत एवं शाहपुर में 41.20 प्रतिशत मतदान की खबर है जबकि बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में 47.33 प्रतिशत, बक्सर में 51.40 प्रतिशत, डुमरांव में 46.60 प्रतिशत एवं राजपुर में 50.60 प्रतिशत मतदान अपराह्न तीन बजे तक हुआ है।

पढ़ें- डंग’ रुपए बांटकर चुनाव जीतने की कर रहे कोशिश- रामे…

कुमार ने बताया कि कैमूर जिले के रामगढ़ में 56.30 प्रतिशत, मोहनिया में 41.00 प्रतिशत, भभुआ में 44.75 प्रतिशत एवं चैनपुर में 54.00 प्रतिशत, रोहतास जिले के चेनारी में 42.40 प्रतिशत, सासाराम में 43.33 प्रतिशत, करगहर में 44.28 प्रतिशत, दिनारा में 43.00 प्रतिशत, नोखा में 42.00 प्रतिशत, डेहरी में 47.35 प्रतिशत एवं काराकाट में 44.20 प्रतिशत मतदान अपराह्न तीन बजे तक हुआ, वहीं अरवल जिले के अरवल में 42.97 प्रतिशत एवं कुर्था में 41.87 प्रतिशत, जहानाबाद जिले के जहानाबाद में 41.60 प्रतिशत, घोसी में 44.97 प्रतिशत एवं मखदुमपुर में 46.59 प्रतिशत, औरंगाबाद जिले के गोह में 45.00 प्रतिशत, ओबरा में 48.00 प्रतिशत, नबीनगर में 52.00 प्रतिशत, कुटुम्बा में 52.00 प्रतिशत, औरंगाबाद में 45.40 प्रतिशत एवं रफीगंज में 50 प्रतिशत मतदान दोपहर बाद तीन बजे तक हो चुका था।

पढ़ें- समर्थन मूल्य पर धान और मक्का उपार्जन के लिए अब 10 नवंबर तक होगा किस..

अधिकारी ने कहा कि गया जिले के गुरुआ में 49.60 प्रतिशत, शेरघाटी में 46 प्रतिशत, इमामगंज में 55 प्रतिशत, बाराचट्टी में 47.56 प्रतिशत, बोधगया में 53.10 प्रतिशत, गया टाउन में 42 प्रतिशत, टेकारी में 48.50 प्रतिशत, बेलागंज में 49 प्रतिशत, अतरी में 41 प्रतिशत एवं वज़ीरगंज में 49 प्रतिशत, नवादा जिले के रजौली में 47 प्रतिशत, हिसुआ में 42 प्रतिशत, नवादा में 44 प्रतिशत, गोबिंदपुर में 48 प्रतिशत एवं वारसलीगंज में 48.09 प्रतिशत, जमुई जिला के सिकंदरा में 43.59 प्रतिशत, जमुई में 52.62 प्रतिशत, झाझा में 46.32 प्रतिशत एवं चकाई में 56.95 प्रतिशत मतदान की सूचना है ।

पढ़ें- जल्द ही केरल में आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ट्रांसजेंडर 

बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिये कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ ।

आज के मतदान के दौरान 78791 सेवारत (सर्विस) मतदाता समेत दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं ।

पढ़ें- सांसद संतोष पांडेय ने बिहार में किया चुनाव प्रचार, सिवान में वोटरों के बीच पह…

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया है।

Read More News: मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राज्योत्सव के दिन सीएम करेंगे शुभारंभ

आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील हैं ।

इन विधानसभा क्षेत्रों में से चैनपुर, नबीनगर, कुटुम्बा एवं रफीगंज में तीन बजे मतदान समाप्त हो गया जबकि कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढा, मसौढ़ी, पालीगंज, चेनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोबिंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा एवं चकाई में मतदान चार बजे समाप्त हुआ तथा अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोषी एवं मखदूमपुर में शाम पांच बजे तक और बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा ।

Read More News: 6 रुपए तक महंगा हो सकता पेट्रोल-डीजल ! जल्द करा लें टंकी फुल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इवीएम में कैद हो जाएगा। इनमें से 114 महिला प्रत्याशी हैं।