Vande Bharat: ‘गाली कांड’ के बाद बिहार में ‘बीड़ी बम’! चुनावी लड़ाई..कांग्रेस ने बीड़ी सुलगाई! देखें वीडियो

Bihar Elections: 'गाली कांड' के बाद बिहार में 'बीड़ी बम'! चुनावी लड़ाई..कांग्रेस ने बीड़ी सुलगाई! देखें वीडियो

Vande Bharat: ‘गाली कांड’ के बाद बिहार में ‘बीड़ी बम’! चुनावी लड़ाई..कांग्रेस ने बीड़ी सुलगाई! देखें वीडियो

Bihar Elections | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 5, 2025 / 11:32 pm IST
Published Date: September 5, 2025 11:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोदी सरकार ने 8 साल बाद GST दरों में संशोधन किया
  • कांग्रेस की केरल इकाई का "बीड़ी और बिहार" पोस्ट वायरल होकर विवाद का कारण बना
  • बीजेपी-JDU ने इसे बिहार और बिहारी अस्मिता का अपमान बताया

नई दिल्ली: Bihar Elections मोदी सरकार ने पूरे 8 साल बाद GST की दरों में संशोधन कर लोगों को बड़ी राहत दी, लेकिन कांग्रेस ने अब तक के सबसे बड़े GST रिफॉर्म को सीधे बिहार चुनाव से जोड़ दिया, लेकिन कांग्रेस की केरल इकाई ने बिहार चुनाव से कनेक्शन बताते-बताते ब से बीडी ब से बिहार कहकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया।

Read More: Pendra News: न्यायाधीश के बंगले में दिनदहाड़े चोरी, चांदी की कटोरी, चम्मच सहित सीसीटीवी कैमरा ले उड़े चोर, VIP कॉलोनी में सनसनी

Bihar Elections प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली से शुरू हुई बिहारी अस्मिता की सियासी लडा़ई एक कदम और आगे बढ़ गई है। केरल कांग्रेस का ये X पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें लिखा है “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।” पोस्ट के साथ एक चार्ट में दिखाया गया है कि किस तरह सरकार ने सिगरेट और तंबाकू पर GST 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया है, लेकिन बीडी पर GST 28 से घटाकर 18 फीसदी कर दी है।

 ⁠

Read More: IAS Transfer and New Posting Order: केंद्र के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल.. IAS वी. श्रीनिवासन को अस्थाई तौर पर दिया गया DoPT सेक्रेटरी का चार्ज, देखें आदेश

पोस्ट में बीडी और बिहार की तुलना की गई और टैक्स कटौती को बिहार चुनाव से जोड़ा गया। बीजेपी और जेडीयू ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे बिहार और बिहारियों का अपमान बताकर कांग्रेस को घेरा बढ़ते विवाद और खुद को घिरता देख केरल कांग्रेस ने आनन-फानन में ये X पोल्ट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पोस्ट सोशल मीडिया में छाई हुई है। बीजेपी और JDU नेता इसका स्क्रीन शॉर्ट शेयर कर कांग्रेस और RJD को घेर रहे है। जिस पर महागठबंधन के नेताओं को सफाई देना भी भारी पड़ रहा है।

कुल मिलाकर राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब बीड़ी विवाद पर नया घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस भले पोस्ट डिलीट कर सफाई दे रही हो, लेकिन NDA नेता इसे बिहारी अस्मिता से जोड़कर विपक्ष को कठघरे में खड़ा कर दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।