आरा, 10 मार्च (भाषा) बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार को आभूषणों की एक दुकान से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सामान लूटे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरा के गोपाली चौक इलाके में एक आभूषण विक्रेता की दुकान पर सुबह करीब 11 बजे डकैती हुई।
उसने बताया कि छह हथियारबंद लुटेरों ने बंदूक का भय दिखाकर 30 मिनट से अधिक समय तक कर्मचारियों को बंधक बनाए रखा और फिर वे कीमती सामना लेकर फरार हो गए।
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और इसकी ‘क्लिप’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।
दुकान के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि दुकान से 25 करोड़ रुपये के आभूषण लूटे गए हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद वह दो लुटेरों को पकड़ने में सफल रही।
उसने बताया कि उनके पास से लूटे गए कुछ आभूषणों से भरे दो बैग भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक राज ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम डकैती में शामिल सभी लोगों को जल्द ही पकड़ लेंगे। हमने चोरी किए गए आभूषणों में से अब तक लगभग 70 प्रतिशत बरामद कर लिए हैं। इसमें शामिल अन्य चार लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।’’
भाषा
सिम्मी संतोष
संतोष