वाहन की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौत

वाहन की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 10:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

जींद, 17 अगस्त (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के गांव ढाठरथ के निकट तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान संतोष के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर चालक गाडी समेत मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

इस बीच पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में जिले के गांव ढाबीटेकसिंह स्थित स्वास्थय केंद्र में लगभग दो माहीने के एक बच्चे की मौत हो गयी । परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाए हुए कार्रवाई की मांग की है।

भाषा सं रंजन

रंजन