ग्रेटर नोएडा में बाइकसवार बदमाशों ने व्यक्ति की सोने की चेन झपटी

ग्रेटर नोएडा में बाइकसवार बदमाशों ने व्यक्ति की सोने की चेन झपटी

ग्रेटर नोएडा में बाइकसवार बदमाशों ने व्यक्ति की सोने की चेन झपटी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: January 5, 2021 6:13 am IST

नोएडा , पांच जनवरी (भाषा) ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की एक सोसाइटी के निकट बाइकसवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले से कथित तौर पर सोने की चेन झपट ली।

पुलिस शिकायत दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के महागुन माइवुड्स गौर सिटी-दो में रहने वाले सुमित प्रकाश बीती रात अपनी सोसाइटी के द्वार संख्या तीन के पास से गुजर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई हैं। उन्होंने बताया कि निगरानी व तकनीकी टीम की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।

भाषा स्नेहा

स्नेहा


लेखक के बारे में