कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज करने वाली बायोमीट्रिक प्रणाली को निलंबित किया जाए: जीएफपी

कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज करने वाली बायोमीट्रिक प्रणाली को निलंबित किया जाए: जीएफपी

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

पणजी, चार दिसंबर (भाषा) गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने मापुसा के जोनल कार्यालय के एक कर्मचारी की कोविड-19 से मौत होने का दावा करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज करने वाली बायोमीट्रिक प्रणाली के इस्तेमाल को निलंबित करना चाहिए।

‘जीएफपी इम्पलायीज फॉरवर्ड’ के संयोजक जॉन नाजरथ ने दावा किया कि पीड़ित व्यक्ति का ताल्लुक जिस विभाग से था, वहां कम से कम 12 अन्य व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके मद्देनजर उपस्थिति दर्ज करने वाली बायोमीट्रिक प्रणाली को निलंबित किया जाए क्योंकि यह वायरस के प्रसार के कारणों में से एक हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इस मुद्दे पर राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।’’

भाषा स्नेहा अविनाश

अविनाश