नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक कर अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-कोटा (आईआईआईटी-कोटा) को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक आईआईआईटी-कोटा के सुदृढ़ीकरण और विस्तार तथा कोटा-बूंदी क्षेत्र में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक उन्नत बनाने पर केंद्रित रही।
बिरला ने कहा, ‘‘कोटा देश का एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है, जहां सड़क और रेल संपर्क मजबूत है, आने वाले वर्षों में एयर कनेक्टिविटी भी सुगम हो जाएगी। हर वर्ष लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थी आईआईटी एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आते हैं। ऐसे में आईआईआईटी-कोटा को और अधिक सशक्त एवं उन्नत बनाया जाना समय की आवश्यकता है।’’
विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधान ने इस पर कहा कि आगामी 10 वर्षों में आईआईआईटी-कोटा में विद्यार्थियों की क्षमता 25 हज़ार तक किए जाने की योजना बनाई जाएगी।
बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का विषय भी प्रमुखता से रखा।
भाषा हक हक सुरेश
सुरेश