बिरला ने पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष को धन्यवाद दिया
बिरला ने पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष को धन्यवाद दिया

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मिल्टन डिक का बृहस्पतिवार को शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को ऑस्ट्रेलिया के समर्थन की भी सराहना की।
डिक के साथ बातचीत के दौरान बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया को सभी प्रकार के आतंकवाद को समाप्त करने के लिए एक स्वर में बोलना चाहिए, चाहे वह कहीं भी मौजूद हो।
बिरला ने ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में उनके पुनः निर्वाचन पर डिक के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
लोकसभा सचिवालय ने कहा कि बिरला ने यह भी उम्मीद जताई कि डिक के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया संसदीय सहयोग नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तथा बहुपक्षीय मंचों सहित दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।
भाषा
नोमान माधव
माधव