Vande Bharat: ‘देवभूमि’ में बादल’तोड़’ तबाही! आसमानी ‘प्रहार’..उत्तरकाशी में हाहाकार! देखें वीडियो
Uttarakhand Cloudburst News: 'देवभूमि' में बादल'तोड़' तबाही! आसमानी 'प्रहार'..उत्तरकाशी में हाहाकार! देखें वीडियो
Uttarakhand Cloudburst News | Photo Credit: IBC24
- उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही
- 60 से अधिक लोग लापता
- महज 34 सेकंड में तबाही का मंजर
नई दिल्ली: Uttarakhand Cloudburst News उत्तराखंड में आज हुई बादलतोड़ बर्बादी से उत्तरकाशी में मंगलवार दोपहर करीब पौने 2 बजे बादल फटा। खीरगंगा नदी में पहाड़ों से बहकर आए तेज रफ्तार पानी और मलबे से ऐसा सैलाब आया कि महज कुछ ही सेेकेंड में सबकुछ तहस-नहस हो गया। तिनकों की तरह मकान उखड़ते, बहते नजर आए। बाजार, बस्तियां, इंसान और मवेशी सभी तेज बहाव में बह गए। भीषण त्रासदी में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है, लेकिन 34 सेकेंड में आए जलजले में जान का नुकसान और बढ़ सकता है।
Uttarakhand Cloudburst News पहाड़ों पर इन दिनों कुदरत कहर बनकर टूटा है। लगातार हो रही बरसात पहाड़ों पर आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कई इलाकों में तबाही मची है। इसमें अब उत्तरकाशी के धराली गांव का नाम भी जुड़ गया है. जहां बादल फटने से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जलजला कितना भयानक रहा होगा। कुदरत के क्रोध के आगे सब बौने नजर आए। चारों और सिर्फ मलबा ही मलबा और सुनाई दी तो बस चीख पुकार घटना के बाद प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटी, तो सीएम पुष्कर धामी ने दुख जताया।
जानकारी के मुताबिक धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ में भारी तबाही मची। घटना में करीब 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। कई घरों और होटलों में पानी और मलबा घुसने से बड़ी क्षति हुई। विनाशकारी तस्वीरों के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

Facebook



