भुवनेश्वर, 24 जनवरी (भाषा) ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सिमुलिया के पूर्व विधायक ज्योति प्रकाश पाणिग्राही के निलंबन का दावा करने संबंधी पार्टी का एक फर्जी पत्र प्रसारित किया जा रहा है।
साइबर पुलिस में दर्ज शिकायत में बीजद के मीडिया समन्वयक एवं प्रवक्ता प्रियब्रत माझी ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया मंच पर भ्रामक जानकारी व्यापक रूप से साझा की जा रही है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि बालासोर जिले के सिमुलिया से दो बार विधायक रहे पाणिग्राही को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
माझी ने कहा कि कथित निलंबन आदेश, जो कथित तौर पर बीजद के आधिकारिक ‘लेटरहेड’ पर जारी किया गया था, मनगढ़ंत है और इसका उद्देश्य पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना तथा उसके कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भ्रम पैदा करना था।
फर्जी पत्र प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए माझी ने प्राथमिकी में कहा, ‘‘कृपया जनव्यवस्था के हित में और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए इस मामले को तत्काल गंभीरता से लें।’’
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक